चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने एक बार एक युवा खिलाडी को बड़ा धोखा दे दिया है. इस खिलाडी को टीम इण्डिया में वापसी के सपने दिखाकर अब श्रीलंका के खिलाफ किसी भी सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. जबकि इस खिलाडी के जिगरी दोस्त को टी-20 सीरीज में मौका दे दिया गया है.
बता दे की 3 जनवरी से श्रीलंका और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होना है, इसके बाद इतने ही मैचो की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इन सीरीजो के लिए मंगलवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने टीम इण्डिया के स्क्वाड की घोषणा की.
इसमें जहाँ कई खिलाडियों की टीम इंडीय से छुट्टी हुई तो वही कई खिलाडियों की वापसी कराई गई. लेकिन इस बार फिर जिस खिलाडी की वापसी नहीं हुई उसका नाम पृथ्वी शॉ है. पृथ्वी शॉ को एक बार भी निराशा का समाना करना पड़ा है. इसी के साथ अब मात्र 23 की उम्र में पृथ्वी शॉ का क्रिकेट कैरियर समाप्त होता नजर आ रहा है.
बता दे की इस खिलाडी ने अपना आखरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था. उसके बाद से इस खिलाडी तक इस खिलाडी की वापसी नहीं कराई गई. जबकि टीम इण्डिया के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री कह चुके है की जब शॉ बल्लेबाजी करते है तो इनके अंदर सहवाग- सचिन की झलक दिखाई देती है.
बता दे की मुख्य चयनकर्ता ने पृथ्वी शॉ की वापसी पर कुछ समय पहले एक ब्यान दिया था और कहा था की, क्रिकेट के दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं होते, उनको उनका हक जरुर मिलेगा. जल्द ही आप पृथ्वी शॉ को टीम इण्डिया में देखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें अभी भी मौका नहीं मिला.
जबकि पृथ्वी शॉ के दोस्त शिवम् मावी को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इण्डिया में मौका मिल चूका है. लेकिन शॉ के साथ इस बार भी नाइंसाफी हो गई है.
भारतीय टी-20 स्क्वाड:-
हार्दिक पांड्या(C), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव(VC), इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सेमसन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, युज्वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार , शिवम् मावी.