भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ चुकी है और प्रति दिन बड़ी मात्रा में इससे संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं। वहीं दुनिया के बहुत सारे क्रिकेटरों को भी कोविड-19 का सामना करना पड़ा है। इस वजह से क्रिकेट फैंस भी बहुत दुखी होंगे। इंडिया में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भारत में बढ़ते कोविड मामलों की वजह से बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को स्थगित करने का फैसला किया है, लेकिन फिलहाल इस मामले में बोर्ड की तरफ से फैसला सामने नहीं आया है। अगर ऐसा है तो बहुत जल्द बोर्ड भी इसकी घोषणा कर देगी। पिछले कुछ समय के भीतर कुछ क्रिकेटर भी कोरोना का शिकार हुए हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला किया है।
बता दें कि साल 2021 में कोविड-19 की वजह से ही रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैस रही है। अगर आगे भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहें तो उस स्थिति में शायद ही इस वर्ष भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो पाएगा। लेकिन क्रिकेट प्रशंसक यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द कोविड-19 से लोगों को छुटकारा मिले ताकि क्रिकेट में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
रणजी कैंप में मिले कई कोरोना पॉजिटिव मामले
आपको बता दें कि 13 जनवरी 2022 से रणजी ट्रॉफी का आयोजन होने वाला था, लेकिन उससे पहले कोरोना वायरस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल टीम के कुल 6 खिलाड़ी तथा एक सहायक कोच कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। वहीं मुंबई रणजी टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसी वजह से मुंबई और बंगाल के बीच होने वाले अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया है।
आईपीएल 2022 पर भी मंडरा रहा खतरा
रणजी ट्रॉफी को स्थगित होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पर भी खतरा मंडराने लगा लगा है। बीसीसीआई पहले ही यह जानकारी दे चुका है कि इस बार आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा, लेकिन कोरोना के मामले इस तरह बढ़ते रहे तो इस बार भी आईपीएल को स्थगित करना पड़ सकता हैं, क्योंकि पिछली बार भी कोविड-19 की वजह से टूर्नामेंट को सिर्फ 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था।