आईपीएल का 15 वां सीजन अब अपने सबसे अंतिम पड़ाव पर है। गुजारत टाइटन्स पहले ही फाइनल में पहुच चुकी है और आज रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल में पहुचने के लिए आपस में भिड़ने वाली। इसके बाद 29 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा। लेकिन पीछे मुडकर देखे तो इस साल कई स्टार खिलाडियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। वही, कप्तानी में भी बहुत घटिया प्रदर्शन किया है।
इसमें सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आता है। रोहित शर्मा इस साल ना तो एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम के लिए कुछ अच्छा कर पाए ना ही कप्तान के तौर पर अच्छी रणनीति बना सके, जिस वजह से इस टीम को प्ले ऑफ की दौड़ से बहुत पहले ही बहार होना पड़ा। वही, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभपन्त भी इस पुरे सीजन में आउट ऑफ फॉर्म रहे।
वही, बात RCB के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की बात करे तो इस साल ये भी अपनी लय से पूरी तरह भटके हुए नजर। फिर लीग स्टेज के आखरी मैच में इन्होने 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ की दहलीज तक लेकर गये। इसी के चलते दादा यानि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इन तीनो की फॉर्म को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। जिसमे दादा इन तीनो सुपर स्टारों का बचाव करते हुए नजर आए है।
पहले सौरव गांगुली ने टीम इण्डिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा की, “हर इंसान गलती करता है, और गलती होती है। लेकिन रोहित रिकॉर्ड के अनुसार एक बेहतरीन कप्तान है। एक कप्तान के रूप में रोहित का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, इन्होने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है, एशिया कप विजेता है और जहा भी इन्होने कप्तानी की टीम को जीत मिली है। ”
इसके बाद सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर कहा की, “वो भी बहुत अच्छे खिलाड़ी है, और मुझे उम्मीद है की वो जल्द ही रन बनाना शुरू करेंगे।कोहली ने हाल ही मैं एक मैच में काफी अच्छा खेला खेला है। और जब RCB को उनकी जरूरत होती है, तब वो रन बनाते है। “
इसके बाद सौरव गांगुली ने दिल्ली के कप्तान ऋषभपन्त के बारे में कहा की, “वो एक नया खिलाड़ी है, इसकी तुलना धोनी से करना सही नहीं, क्योकि धोनी ने कुल मिलकर 500 से ज्यादा मैच खेले है, उन्हें कप्तानी और बल्लेबाजी हर जगह काफी अनुभव है। जबकि पन्त को नहीं है। “