11 साल पहले टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मैच में लास्ट गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर टीम इण्डिया को वर्ल्डकप का खिताबा जीताया था. ठीक उसी अंदाज में अब दिनेश बाना ने भी लास्ट गेंद पर छक्का लगाकर U19 वर्ल्डकप का खिताब टीम इण्डिया को जीताया है. जी हां.. भारत की U19 टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर 5वीं बार U19 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद अब BCCI ने U19 टीम इण्डिया को बड़ा अवार्ड देने की घोषणा की है.
भारतीय टीम की मिला था 190 रन का टारगेट:-
इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 44.5 ओवर में 189 रन बनाये. जिसमे जेम्स रेव ने सबसे लम्बी 95 रन की पारी खेली, वही इंग्लैंड टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट को भारतीय गेंदबाज रवि ने जीरो पर ही आउट करके पवेलियन भेजी दिया. वही भारतीय टीम में गेंदबाज दिनेश बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर इंग्लैंड टीम के 5 विकेट लिए. वही तेज गेंदबाज रवि ने कुल 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर और 16 गेंद रहते लक्ष्य की बराबरी कर ली. हालाँकि टीम इण्डिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हो पाई थी, लेकिन निशांत सिन्धु और बावा की बड़ी साझेदारी ने टीम इण्डिया को इस संकट से बहार निकला.
जीत के बाद BCCI के सचिव ने की पैसे की बारिश:-
U19 टीम इण्डिया की जीत के बाद तुरंत ही BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया जिसमे उन्होंने टीम के हर सदस्य को 40 40 लाख रूपये और सहयोग स्टाफ को 25 25 लाख रूपये देने की घोषणा की. और इस ट्वीट आगे लिखा की आपने हमें गौरवान्वित किया है.
इससे पहले 4 बार टीम इण्डिया बनी विजेता:-
बता दे की सबसे पहले साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये ख़िताब अपने नाम किया था, इसके बाद साल 2008 में विराट कोहली की अगुवाई में, साल 2012 में उन्मुक्त चंद, साल 2018 में पृथ्वी शा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था. वही अब साल 2022 के लिए यश धुल की कप्तानी में टीम इण्डिया ने ये खिताब अपने नाम किया है.