ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का अंत हो चूका है, अब 14 दिसम्बर से भारत और बांग्लादेश के बीच ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है, इसके लिए जहाँ BCCI ने स्क्वाड में बदलाव का एलान रविवार को कर दिया है, तो वही स्क्वाड में शामिल सभी खिलाडियों ने इस सीरीज के लिए अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसी बीच BCCI ने एक और बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, इस सीरीज के लिए BCCI ने ऋषभ पन्त से उपकप्तानी छिनकर 34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा को सौंप दी है. BCCI के इस फैसले से भारतीय टीम के फैंस काफी नाराज है. इसपर फैंस ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है. फैन नाराज इसलिए है क्योकि खुद चेतेश्वर पुजारा अपने क्रिकेट कैरियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे है. इसके बावजूद भी BCCI ने नए खिलाड़ी को नजरअंदाज कर टीम का उपकप्तान बना दिया.

 

बता दे की चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते है, लेकिन ये साल 2019 से अब तक भारत के लिए एक भी शतक या अच्छी पारी नहीं खेल पाए है. इसके बाद भी चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह मिली, ना केवल जगह मिली अब तो उप कप्तान भी बना दिया. जबकि इस भारतीय टीम के पास एक से बढकर एक युवा खिलाडी है, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है.

टीम इण्डिया के पास सूर्यकुमार यादव है, के एस भरत है, संजू सेमसन है और पृथ्वी शॉ जैसे कई बल्लेबाज है. अगर इन्हें टीम में मौका मिले तो ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की किस्मत चमका सकते है. खैर, आपको बता दे की रविवार को टीम इण्डिया के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव किये गये है.

इसमें जहाँ कप्तानी के एल राहुल को मिली है. तो वही रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु को टीम इण्डिया में मौका मिला है. इसके बाद नवदीप सिंह सैनी को मोहम्मद शमी की जगह टीम इण्डिया में शामिल किया गया है, रवीन्द्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार को भी टीम इण्डिया में जगह मिली है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep