वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए BCCI ने वेन्यु, शेड्यूल और 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, इस सीरीज में ख़राब फॉर्म में चल रहे कई खिलाडियों को बहार किया गया तो वही कई नए खिलाडियों को टीम में शामिल भी किया गया है. वही इस टीम में बतौर कप्तानी रोहित शर्मा की वापिस हुई है. लेकिन अब क्रिकेट पंडितो का कहना है की BCCI द्वारा जारी 18 सदस्यीय स्क्वाड में एक खिलाडी को शामिल ना करके BCCI ने उसके साथ ना इंसाफी की है.
विराट की कप्तानी में भी नहीं दिया गया था मौका:-
दरअसल, जिस खिलाडी की हम बात कर रहे है उस खिलाडी का नाम उमरान मालिक है, और ये खिलाडी कश्मीर का रहना वाला है. बता दे की इस खिलाडी को ना तो पहलें विराट कोहली की कप्तानी में टीम में शामिल किया गया था और नहीं अब रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाडी को शामिल किया गया है.
आईपीएल में दिखा चूका है, अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा:-
बता दे की ये खिलाडी एक घातक तेज गेंदबाज है, और 150 की स्पीड से गेंद फैकने में माहिर है. और इस बात का सबूत इस खिलाडी ने आईपीएल में दिया था. इस खिलाडी ने पिछले साल ही 2021 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाजी कर दर्शको को चौकाया था. हालाँकि इस खिलाडी पर पहले विराट की नजर थे, लेकिन ना जाने क्यों बाद में इस खिलाडी को विराट ने भी टीम में जगह नहीं दी गई.
बुमराह और शमी के की गेंदबाजी भी है फीकी:-
अमूमन, तेज गेंदबाजी के मामले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम लिया जाता है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं की उमरान मालिक के सामने इन खिलाडियों की गेंदबाजी भी फीकी पद जाती है. बता दे की उमरान मालिक ने पहले RCB की तरफ से 147.68 की स्पीड से सबसे तेज गेंद डाली थी, वही पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस खिलाडी ने 155+ की स्पीड से सबसे तेज गेंद डाली थी.