ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. इन्होने अपने छोटे से क्रिकेट कैरियर में अपना अलग नाम बना लिया है. आज ईशान किशन दुनियाभर के युवा क्रिकेटरों में टॉप पर आते है. इन्होने हाल ही में अपने कैरियर का पहला दुहरा शतक जमाया था. लेकिन आज हम आपको ईशान किशन की क्रिकेट लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ, खासकर उनकी फैमली से आपको मिलवाने वाले है. तो चलिए जानते है.
ईशान तस्वीर में ईशान किशन बेहद हेंडसम दिख रहे है, इनकी ये तस्वीर किसी विदेशी ट्रिप के दौरान की है.
जगजाहिर है की ईशान किशन के पास आज पैसे की कोई कमी नहीं है, जहाँ BCCI की तरफ से उन्हें करोड़ो रूपये की सेलरी मिलती है तो वही आईपीएल में भी इन्हें मोटी रकम मिलती है. साल 2022 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे. यही वजह है आज ईशान किशन राजाओं की तरह अपनी जिंदगी जीते है और पुरे टशन से रहते है.
इस तस्वीर में ईशान किशन एक छोटे से बच्चे के साथ खेलते हुए.
इस तस्वीर में ईशान किशन अपने पापा के साथ है, इनके पापा का नाम प्रणव कुमार पांडेय है. इस तस्वीर में दोनों बाप बेटे बेहद खुश और मस्ती के मूड में नजर आ रहे है.
इस तस्वीर में ईशान किशन अपने बड़े भाई के साथ है, इनके भाई का नाम राज किशन है. दोनों भाई काफी हैंडसम है।
ये इनकी काफी पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर में ईशान किशन, हार्दिक पंड्या के बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए नजर आ रहे है. साथ हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा भी है.
इस तस्वीर में ईशान किशन, अपने भाई के साथ अपनी लक्ज़री BMW कार के साथ है.
इस तस्वीर में ईशान किशन अपनी माँ के साथ है, इनकी माँ का नाम सुचित्रा सिंह है.
ये इनकी बचपन की तस्वीर है, इसमें ईशान किशन अपनी माँ सुचित्रा के साथ है.
इस तस्वीर में ईशान किशन अपने एक दोस्त के साथ है, इनके दोस्त का नाम मयंक है.