भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और उस दौरान दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत दर्ज किया है। जिस वजह से यह सीरीज बराबरी पर है, यही कारण है कि तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। उससे पहले विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, क्योंकि इन दिनों कोहली की शतक को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं।
केपटाउन टेस्ट से पहले कोहली ने दिया बयान
11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से पहले विराट ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो लोग कोहली की शतक को लेकर चर्चा करते हैं और उस पर प्रश्न उठाते हैं। विराट कोहली ने कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने पर यकीन रखता हूं और हमारी कोशिश यह होती है कि हम उसे आगे भी बरकरार रखें। मैं ऐसा करके हमेशा खुश हूं। मेरा सबसे बेस्ट एफर्ट इंडियन टीम के लिए बेहतर करना है, इस वजह से मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है ये सिर्फ बहस की बातें हैं।
विराट कोहली वर्तमान में टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करते हैं। वहीं वनडे और टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा को दे दी गई है। इन दिनों विराट कोहली की शतक को लेकर बहुत ज्यादा चर्चाएं हो रही है, क्योंकि पिछले दो सालों में एक भी शतक उनके बल्ले से देखने को नहीं मिले हैं। वहीं दो वर्ष पहले विराट लगातार टीम इंडिया के लिए शतक जड़ा करते थे, लेकिन अब कोहली की बल्लेबाजी पहले की तरह नहीं दिख रही है।
इसी वजह से भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विराट के शतक को लेकर प्रश्न खड़े करते रहते हैं। पिछले दो सालों में विराट ने कई अर्द्धशतकीय पारी खेली है और उस दौरान कुछ मौकों पर शतक के नजदीक भी पहुंचें है, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में तीसरा और इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। जिसमे भारतीय फैंस को एक बार फिर विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा तो दूसरे टेस्ट की तरह इस मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है।