खेतों में मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है पिता, बेटी 12 वीं में ले आई 100%, CBSE बोर्ड में मिला ये स्थान
सभी बोर्ड साल 2020-21का रिजल्ट जारी करने में लगे हुए है इसी बीच CBSE ने शुक्रवार को 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, इस साल CBSE बोर्ड में 12 वीं क्लास 99.37 प्रतिशत बच्चे पास हुआ है जिसमे लड़कियों ने भी परचम लहराया है.
ज़िला महोबा, उत्तर प्रदेश के बदेरा गांव की अनुसूया ने 12वीं में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक अनुसूया के घर की माली हालत ठीक नही है फिर भी उन्होंने वो कर दिखाया जो हर कोई सम्भव नही है, अनुसूया बताती हैं की उनके घर में माता-पिता कोई भी आज तक स्कूल नही गया है, सिर्फ मैं ही पहली बार 12 वीं पास करने वाली हूँ.
उन्होंने बताया की उनके भाई 8 वीं तक पढ़े हैं, रिपोर्ट के अनुसार अनुसूया के पिता ही घर में अकेले ही कमाने वाले हैं और वो खेतो में काम करके घर का पालन पोषण करते हैं, अनुसूया कहती है अगर सरकार की तरफ से कोई मदद मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा.
अनुसूया 12वीं में 100 में 100 नंबर ले आई. उसे उम्मीद है कि उसे कॉलेज की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी. अनुसूया कहती है वो आगे चलकर IAS बनना चाहती है और देश सेवा करना चाहती हैं.