बहन को है कैंसर, इलाज के लिए 10 साल का भाई चिड़ियों का खाना बेच पैसा इक्कठा कर रहा है
भाई -बहन के बीच प्यार निराला होता है छोटी छोटी बातों पर कभी भाई रूठ जाता है तो बहन उसको मना लेती है और बहन के रूठने पर भाई उसको मना लेता है, और हमारे यहाँ तो भाई की रक्षा करने के लिए रक्षा बंधन का त्यौहार भी मनाया जाता है जिसमे भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है.
एक ऐसा ही मामला तेलगाना से आया है जहाँ एक भाई कैंसर से जूझ रही अपनी बहन का इलाज करने के लिए चिड़ियों का खाना बेचकर पैसे जुटा रहा, जिससे आये पैसो से वो अपनी बहन का इलाज करा सके
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बच्चे का नाम सैयद अजीज है. न्यूज एंजेसी एएनआई के मुताबिक अजीज की मां ने बताया कि उनकी बेटी सकीना को कैंसर हैं और उसके इलाज के लिए अभी तक किसी से भी मदद नहीं मिली है.
उन्होंने कहा, ‘केवल रेडिएशन थेरेपी तक का ही सरकारी फंड मिला था. जबकि, उनकी बेटी की दवाई बहुत महंगी है. ऐसे में उसका 10 साल बेटा सड़क पर है और मेहनत कर रहा है.’
अजीज सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक चिड़ियों का खाना बेचकर पैसे जोड़ता है उसके बाद वो अपने स्कूल पढने चला जाता है ताकि पढ़ाई कर सके