आईपीएल2022 को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चहलपहल देखि जा रही है, इसके लिए 12 और 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल के खिलाडियों की नीलामी को लेकर भी कई दिग्गज अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकश चौपडा की भी बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने RCB के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को लेकर बड़ी बात कही है.
नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली, लेकिन नहीं बनेगे कप्तान:-
आकाश चौपडा ने एक यूट्यूब विडियो कहा है की इस मेगा ऑक्शन में डेविड वार्नर पर बड़ी बोली तो लग सकती है, लेकिन कोई भी टीम अब उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा की यदि पंजाब को छोड़ दिया जाये तो दो टीमें फिर भी बचती है जिन्हें अच्छे कप्तान की तलाश है. ऐसे में ये टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल तो कर सकती है और अच्छी खासी रकम भी दे सकती है, लेकिन उन्हें कप्तान बनायेंगी ये मुश्किल है.
आकाश चौपडा ने अपने ब्यान में आगे कहा की विराट कोहली और डेविड वार्नर दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज है, लेकिन जब ये दोनों एक दुसरे के विपरीत होंगे तो ये एक बुरा विकल्प साबित होगा, वही मैक्सवेल भी एक अच्छे बल्लेबाज है. लेकिन मुझे नहीं लगता की कोई भी टीम डेविड को कप्तानी देगी, हालाँकि ये तो निश्चित है की डेविड किसी न किसी टीम में तो जरुर जायेंगे.
पिछला सीजन भी रहा निरशाजनक :-
वैसे डेविड वार्नर ही वो खिलाडी है, जिनकी कप्तानी में 2016 में पहली बार सनराइज हैदराबाद ने अपना पहला आईपीएल का खिताब जीता था. वही पिछले साल देखे गया की डेविड को बीच मैच से ही कप्तानी से हटा दिया गया था. जिससे पिछला सीजन डेविड के लिए काफी निराशा जनक था.