आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के आयोजन में अब महज ही कुछ दिन बचे है, जिसमे इस बार 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी 590 खिलाडियों की किस्मत का फ़ैसला करेंगी. इसके लिए सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी और नीलामी में शामिल होने वाले खिलाडी पूरी तरह से तैयार है. वही दो नई आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की वजह से ये ऑक्शन पहले के मुकाबले काफी रोमांचक होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है की इस ऑक्शन में किन 5 खिलाडियों पर बड़ी बोली लग सकती है.
1.शिखर धवन:-
शिखर धवन की विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी लोग वाकिफ है, इस खिलाडी ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शा के साथ मिलकर कई धमाकेदार पारिया खेली है. इस दौरान इन्होने 16 मैचों में सर्वाधिक 587 रन अपने नाम किये है. लेकिन टीम ने इन्हें रिटेन नहीं किया है, जबकि उडती उडती खबर आ रही है की टीम के मालिक इस खिलाडी को इस सीजन के लिए खरीद सकते है. वही इस खिलाडी पर इस बार 5 से 10 करोड़ के बीच बोली लग सकती है.
2.फ़ॉफ डू प्लेसिस:-
इस खिलाडी ने भी पिछले सीजन में ऋतुराज के साथ मिलकर खूब रन कूटे है, इस दौरान ये ऋतुराज से केवल दो रन पीछे रहे और इन्होने 16 मैचों में 633 रन आपने नाम किये. दरअसल टीम ने ऋतुराज को रिटेन किया था, इस वजह से इस खिलाडी को रिलीज करना पड़ा, वही अब ये खिलाडी इस ऑक्शन में मोटी रकम हासिल करता हुआ नजर आएगा. बता दे की इस खिलाडी ने अभी तक आईपीएल के 100 मैच खेले है जिनमे 2935 रन बनाये है.
3.देवदत्त पडीकक्ल:-
इस खिलाडी का भी पिछला सीजन बेहद कमाल का निकला. इसने 2021 के सीजन में RCB की तरफ से RR के खिलाफ 101 रन की धमाकेदार पारी खेली, और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. इसी की बदौलत इस खिलाडी को श्रीलंका दौरे पर टीम में डेब्यू मिला. वही अब ये खिलाडी इस ऑक्शन में उतरने वाला है. जहा इस खिलाडी को आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अपने खेमे में शामिल करने के लिए काफी जदोजहद करती नजर आएँगी.
4.ईशान किशन:-
इस ऑक्शन में इस खिलाडी पर नई लखनऊ फ्रैंचाइज़ी की नजर साफ तौर से दिखाई दे रही है, इसी के चलते ईशान को इस ऑक्शन में मोटी रकम मिलना तय है. बता दे की इस खिलाडी ने अब टीम इण्डिया में भी अपनी जगह बना ली है. इस खिलाडी ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 241 रन ही बनाये थे, लेकिन जब इस खिलाडी ने मैच के आखिरी ओवर में विस्फोटक पारी खेली तो सभी का दिल जीत लिया था.
5.शुभमन गिल:-
इस खिलाडी ने पिछले सीजन में इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया था, की क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी इससे इम्प्रेस हो गये थे, लेकिन फिर भी KKR ने इन्हें रिटेन नहीं किया. ऐसे में इस ऑक्शन में इस खिलाडी पर बड़ी बोली लगाने की उम्मीद है. बता दे की इस खिलाडी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 58 मैच खेले है, जिनमे 31.49 के औसत से 1417 रन बनाये है.