भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि इस बार साउथ अफ्रीका की टीम पहले जैसी मजबूत नहीं दिख रही है, यही कारण है कि टीम इंडिया उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश में जुटी हुई है और उसमे उन्हें सफलता भी मिली है। इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस सीरीज का तीसरा मैच 11 जनवरी से 15 जनवरी तक खेला जाएगा।
उसके बाद इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में जुट जाएगी। उस सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी, दूसरा 21 जनवरी और तीसरा 23 जनवरी को खेला जाएगा। इस के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने मिलकर टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। उस टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया गया है। आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारत की तरफ से एक सीरीज में खेलने का मौका मिला था, जिसमे उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया है।
इस भारतीय क्रिकेटर के साथ हुआ बड़ा धोखा
हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम हर्षल पटेल हैं जिन्हें पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली गई 3 टी-20 मैचों की सीरीज में खेलने का मौका दिया गया था। उस सीरीज के दो मैचों में हर्षल पटेल को खेलने के लिए मौका दिया गया था, जिसमे वो शानदार गेंदबाजी करते हए 12.75 की बेहतरीन औसत के साथ 4 विकेट झटके थे। वहीं एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 18 रनों की तेज पारी खेली थी।
सिर्फ एक सीरीज के बाद टीम से किया बाहर
भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए हर्षल पटेल को टीम में जगह नहीं दी है। इस तरह सिर्फ एक सीरीज के बाद उन्हें फिर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में हर्षल पटेल ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे, जिस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में मौका दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से हर्षल को निराशा हाथ लगी है।