आईपीएल के 15 वें सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है, इन दोनों टीम का इस सीजन ऐसा बुरा हाल हुआ, किसी ने वैसा कभी सोचा भी नहीं होगा। इसी के साथ RCB टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा है। RCB ने भी अब तक 9 मैच खेले है, जिनमे से इस टीम ने 4 मैच गँवा दिए है। इसी के साथ इन सभी मैच में रन मशीन के नाम मशहूर विराट कोहली भी फ्लॉप नजर आये है।
विराट कोहली का इस आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन अब उनके पतन का कारण बनता जा रहा है। जिसके बाद सभी लोग विराट के घटिया प्रदर्शन को लेकर तरह तरह की बाते कर रहे है। इसी के चलते टीम इण्डिया के पूर्व तेज गेंदबाज RP Singh का विराट कोहली को लेकर एक बड़ा ब्यान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा की अब विराट कोहली को आईपीएल से ड्राप किया जा सकता है।
एक खास बातचीत में RP Singh ने विराट कोहली को लेकर कहा की इसमें कोई शक नही की, कोहली एक बड़े और अच्छे प्लेयर है। लेकिन यहाँ बात उनके खराब खराब फॉर्म की है, हालाँकि कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म से ज्यादा दूर भी नहीं है। RP Singh ने आगे कहा की अभी तक खेले गये मैचों में गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर निकली है, वो गेंदबाजी को डोमिनेंट करते है। टीम मैनेजमेंट और कोहली दोनों काफी प्रयास कर रहे है। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।
RP Singh आगे कहते है की इस वजह से अब यदि कोहली एक और दो मैच में फिर से फ्लॉप हुए RCB उन्हें प्लेइंग 11 से ड्राप कर सकती है। और उन्हें रेस्ट दे सकती है। बता दे की हाल ही में 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी इनका बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में इन्होने 2 चौके लगाये और 10 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
जबकि इस मैच में कप्तान डुप्लेसिस ने इन्हें ओपनिंग पर उतरा था। लेकिन इसका भी कोई फायेदा नहीं हुआ। जिसका खामियाजा RCB को इस मैच में राजस्थान के हाथो हारकर चुकाना पड़ा।