9 वीं पास लड़के ने कर दिखाया कमाल, कबाड़ से उठा लाया गाड़िया और खुद डिजाइन करके बना दी शानदार बाइक
अगर कुछ करने का जज्बा हो तो किती भी परेशानी सामने खड़ी हो उसको कोई नही रोक सकता ऐसा ही कुछ करके दिखाया छत्तीसगढ़ के 9 वीं पास के एक लडके ने, इस लड़के को अपने द्वारा बनाई गयी बाइक चलाने का जनून सवार था तो कवाड से पुरानी बाइक उठाकर बना तो नई और चमचमती बाइक.
रिपोर्ट के मुताबिक ये कारनामा छत्तीसगढ़ के धमतरी में 9वीं में पढने वाले सैफ ने किया, सैफ के पिता मोटर मैकिनिक थे, सैफ स्कूल पढने नही जाता था और ना ही उसका पढाई में मन लगता था वह पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ मोटर साइकिल मैकेनिक का काम सीखने लगा. गाड़ियों का काम सीखते-सीखते वः पक्का वाला करीगर हो गया.
फिर एक दिन सैफ के दिमाग में बिचार आया की क्यों न खुद से बाइक डिजाइन की जाये? फिर क्या था उसने गैराज में पड़ी कुछ बाइक उठा ली और अपने काम के पार्ट्स निकाल लिए इस बाइक में सुजुकी का इंजन, यामाहा का बॉडी और स्कूटर के चक्के लगे हैं. ऐसे में ये 5 गाड़ियों का मेल है. सैफ ने इसे बनाने के लिए किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली है