Black Fungs : मुंह से भी फैल सकता है Black Fungs, मुंह ढकने के साथ साथ जरूर बरतें सावधानियां
देश में कोरोना का कहर अभी खत्म नही हुआ है और ब्लैक फंगस ने कहर मचाना शुरू कर दिया है, वो कहावत है ना आसमान से गिरे खजूर पर अटके, वही हो रहा है हमारे साथ, कोरोना गया नही ब्लैक फंगस आ गया.
ब्लैक फंगस ने धीरे धीरे देश के कई हिस्सों में पैर पसरने शुरू कर दिए है. कई राज्यों ने इसको महामारी घोषित कर दिया है. अगर ब्लैक फंगस का सही समय पर इलाज ना कराया जाए तो ये बहुत घातक साबित हो सकता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक ब्लैक फंगस उन लोगो में तेजी से फ़ैल रहा है जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त थे.जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है.
रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक फंगस का खतरा कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के अलावा कई अन्य लोगों में देखने को मिल रहा है. अनियंत्रित डायबिटीज, स्टेरॉयड की वजह से कमजोर इमुनिटी वालों लोगो में ब्लैक फंगस का खतरा काफी बढ़ रहा है
एक्सपर्ट के मुताबिक, ये साइनस, फेफड़े और ब्रेन से जुड़ी समस्या भी पैदा कर सकता है. दिन में दो से तीन बार ब्रश करें. इसके अलावा गरारे या एंटीफंगल मॉउथ स्प्रे का इस्तेमाल कर मुंह की सफाई पर ध्यान देने से ब्लैक फंगस के खतरे से बचा जा सकता है.