भले ही सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 के प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर पाई, लेकिन इस टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज दे दिया है। जी हां, इस घातक गेंदबाज का नाम कुछ और नहीं बल्कि उमरान मलिक है। उमरान ने SRH की तरफ से आईपीएल के सभी लीग स्टेज मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजो को धुल चटाई है।
और अपनी रफ़्तार से भी दुनिया के तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया है। जिस वजह से अब क्रिकेट के गलियारों में उमरान मलिक की चर्चा ही सुनने को मिल रही है। भारत सहित क्रिकेट से जुड़े अन्य देशो के खिलाड़ी भी उमरान के बारे में अपनी अपनी राय रख चुके है। इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदाबाज ब्रेट ली ने भी उमरान को लेकर बड़ी बात कही है। जिस पर विश्वास करना भी बनता है।
करने लगेगा 160 से ज्यादा की रफ़्तार से गेंदबाजी:-
ब्रेट ली ने कहा है की, ‘यदि मुझे एक हफ्ते भी उमरान मलिक के साथ समय बिताने का मौका मिल जाये तो वो 160 km/h की स्पीड से ज्यादा गेंदबाजी करने लगेगा।’ ब्रेट ली की ये बात विश्वास योग्य है, क्योकि कोई भी महान खिलाड़ी किसी युवा खिलाड़ी के बारे में यु ही कुछ नहीं कह देता। उसे जब कुछ खास दिखता है तभी वो इस तरह की बात करता है।
मिल चूका है टीम इण्डिया में मौका:-
बात करे उमरान के इस आईपीएल में प्रदर्शन की तो उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से इस सीजन में खूब कमाल किया है। इन्होने लीग स्टेज के खेले 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किये है। जिनमे इनका सबसे बेस्ट स्पेल 25 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किये है। वही, इनकी गेंदबाजी भी 155 या 150 की रेंज में रही है। जिस वजह से इस चमकते सितारे को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है।