नदी में दूर रही थी बहन तो बचाने के लिए नदी में कूद गया 10 साल का भाई, बहन तो बाख गयी लेकिन खुद की जान
कुछ लोग कहते है अगर जिंदगी में जीना है तो दुसरे के लिए जियों अपने लिए तो सब जीते हैं कुछ ऐसा ही कर दिखाया एक 10 साल के लड़के ने, जिसने अपनी बहन की जान की खातिर अपनी जान की बाजी लगा दी.
दरअसल ये मामला अमेरिकी स्टेट का है यहाँ पर 10 साल के रिक की बहन Chevelle साउथ डकोटा के Big Sioix नदी में गिर गई. रिक की माँ ने Nicole Eufers ने Daily Mail को बताया कि वो अपने पापा और भाई-बहनों के साथ नदी किनारे घुमने गया था यहाँ पर कुछ बच्चे नदी में गिर गये थे
Rick के पिता ने 2 बच्चों को बचा लिया और जबकि खुद Rick अपनी बहन को बचाने के लिये नदी में कूद गया. Rick अपनी बहन को बचाने में कामयाब रहा लेकिन पानी की तेज लहरों के बीच खुद ही गुम हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक शहर की सभी बड़ी एजेंसियों ने Lincoln County Sheriff की सहायता की और Rick को खोजने में जिन जान से जुट गये, 10:30 बजे गोताखोंरो की एक टीम ने Rick की मृत शरीर बरामद किया गया. जिसने भी इसके बारे में सुना हर कोई दुखी था, Nicole Eufers ने मीडिया से बातचीत में कहा कि Rick ने उसे प्यार करना और ज़िन्दगी की क़द्र करना सिखाया.
Source : UASTODAY