16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज हो चूका है. इसके अभी तक कई मुकाबले खेले भी जा चुके है जोकि काफी रोमांचक रहे है. लेकिन फैन्स को इन्तजार है तो बस भारत vs पाकिस्तान महा मुकाबले का, क्योकि इस मुकाबले का रोमांचक अपने अलग ही लेवल पर रहता है. बता दे की भारत vs पाकिस्तान का ये मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है. इसकी सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है. लेकिन इसके लिए अभी तक भी भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 को लेकर साफ नहीं है.
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम ने जीत जरुर हासिल की लेकिन इसमें कई ऐसे सवाल निकलकर सामने आये है जिनके जवाब अब रोहित शर्मा को पाकिस्तान के साथ भिड़ने से पहले निकनले होंगे. जी हां, नहीं तो भारतीय टीम को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो चलिए जानते है क्या है वो सवाल?
क्या अंतिम प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी होंगे शामिल:-
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वार्म अप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को अंत तक बैठकर रखा और अचानक से 20 वां ओवर दिया. इस ओवर में शमी ने लगातार 4 विकेट निकालकर खुद साबित किया. ऐसे में अब सवाल ये है की अंतिम प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी होंगे या नहीं? यदि होंगे तो रोहित शर्मा को NZ के खिलाफ वार्म अप मैच में चारो ओवर करवाने होंगे. इसी के साथ रोहित को ये भी तय करना होगा की इनके अलावा हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार में से किसे प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए.
क्या होगी अक्षर पटेल की भूमिका:-
दरअसल, अक्षर पटेल टीम इण्डिया के सबसे धाकड़ आलराउंडर में से एक है और ये वर्ल्डकप में टीम के साथ भी है. लेकिन किसी को भी समझ में ये नहीं आ रहा की अक्षर वर्ल्डकप के मुख्य मैचों में गेंदबाजी करेंगे? बल्लेबाजी करेंगे? या दोनों जिम्मेदारी दी जायेंगे? यदि गेंदबाजी करानी है तो अभी तक वार्म अप मैच में इनसे गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई.
स्पिनर युज्वेंद्र चहल या रविचंद्रन आश्विन:-
रोहित शर्मा के समाने ये भी एक बड़ा सवाल है. रोहित शर्मा अंतिम प्लेइंग 11 में इनमे से किसे प्राथमिक देंगे? वार्म अप मैचों में देखा जा रहा की चहल से ज्यादा आश्विन से गेंदबाजी कराई जा रही है. जबकि आश्विन विकेट नहीं ले पा रहे है. हालंकि चहल ने 1-2 विकेट जरुर लिए है.