पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इण्डिया ने श्रीलंका को टी 20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका को टेस्ट सीरीज मे भी क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरने वाली। जिसके लिए पूरी भारतीय टीम प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रही है। लेकिन उससे पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका को हारने के लिए एक बड़ा माइंड गेम खेल दिया है। लम्बे समय के बाद टीम में एक ऐसे खिलाडी की वापिस कराइ है, जो अकेले अपने दम पर इस मैच को जीता सकता है।
अकेले के दम जीता देता है मैच:-
कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अचानक से एक ऐसे खिलाडी की वापसी कराई है, जोकि आज समय में सबसे बड़ा मैच विनर खिलाडी माना जाता है। और अपने अकेले के दम पर टीम को जीताने का दम रखता है। ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि अपनी बोल्लिंग, बैटिंग और फील्डिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रविन्द्र जडेजा है। रविन्द्र जडेजा ने करीब 3 महीने बाद टीम में वापसी ली है।
श्रीलंका के खिलाफ 7 नंबर पर करेंगे बैटिंग:-
रविन्द्र जडेजा को आखिरी बार नवम्बर 2021 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ कानपूर में खेलते हुए देखा गया था। इस मैच में रविन्द्र जडेजा चोटिल हो गये थे, जिसके बाद से ही जडेजा टीम से बहार थे। लेकिन अब भारत की टेस्ट टीम में जडेजा की वापसी हो चुकी है, और अब रविन्द्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गदर मचाने वाले है। जिससे श्रीलंकन टीम इस समय दहशत में है। इस मैच में ये खिलाडी ना केवल बोल्लिंग करेगा, बल्कि 7 नंबर पर आकर टीम के लिए बैटिंग भी करेगा। इसी के साथ जडेजा अपनी फील्डिंग से भी श्रीलंका टीम के पसीने छुड़ाने के लिए तैयार है।
रविन्द्र जडेजा भारत के लिए तीनो ही फोर्मेट में खेल चुके है। और अपनी ताबड़तोड़ बाल्लेबजी, कातिलाना गेंदबाजी और कमाल की फील्डिंग से भारत को कई मैच जीता चुके है। जडेजा की बोल्लिंग में ये खासियत देखने को मिलती है की वो एकदम फ़ास्ट तरीके से बोल्लिंग कराते है, और बल्लेबाज को बहुत ही कम रन बनाने का मौका देते है।
ये रहा पिछला खेल प्रदर्शन:-
बता दे की रविन्द्र जडेजा ने भारत के लिए अब तक 57टेस्ट मैच खेले है, जिनमे इन्होने 232 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा इन्होने 2195 रन भी अपने नाम किये है। वही 168 वनडे मैचों में 188 विकेट और 2411 रन और 57 टी 20 मैच में 48 विकेट और 304 रन अपने नाम किये है। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल के 100 मैचों में 2386 रन और 127 विकेट अपने नाम किये है।