इस समय जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल के लेकर काफी उत्सुकता है, वही वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाली T20 सीरीज को लेकर भी कभी चर्चा हो रही है. हाल ही टीम इण्डिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज पर अपना कब्ज़ा किया है. वही अब भारतीय टीम की नजरे तीन मैचों की T20 सीरीज पर भी है. लेकिन इसी बीच टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
जी हां, दरअसल विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज होने से पहले टीम इण्डिया के दो मजबूत खिलाडियों को टीम से बाहर करा दिया गया है. जिस वजह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है. बता दे की एक तो टीम के वाईस कप्तान KL राहुल को चोटिल हो जाने की वजह से टीम से बाहर किया गया, वही स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम से बाहर किया गया है. ऐसे में एक 24 वर्षीय खिलाडी की किस्मत खुल गई है.
जी हां, इस खिलाडी का नाम ऋषभपंत है. अब टीम इण्डिया में KL राहुल की जगह ये खिलाडी विकेट कीपिंग संभालेगा. वही ऋषभ कप्तानी का भी अनुभव रखते है, ऐसे में वो टीम इण्डिया के वाईस कप्तान बनाये जाने के लिए प्रबल दावेदार है. इन्होने पिछले साल ही आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी में बेहद कमाल का प्रदर्शन किया है.
टीम इण्डिया से KL राहुल और अक्षर पटेल के बाहर हो जाने के बाद, BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए देपाक हुड्डा और ऋतुराज गायकवाड को टीम में मौका दिया है. दीपक हुड्डा ने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन तो किया ही है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड के पास ये गोल्डन चांस है जब वो KL राहुल की गैर मौजूदगी में खुद को साबित कर सकते है.