ये इलेक्ट्रिक कार मचाएगी धमाल, 10 मिनट के चार्ज करने पे दौड़ेगी 1000 KM कीमत, जानिए कीमत
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से हर कोई परेशान है, क्योंकी पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल के प्राइस एक दम से उछाल मार रहे है और कम होने का नाम नही ले रहे है, इसी के चलते कार मालिक पेट्रोल की करे छोडकर CNG या इलेक्ट्रिक कार की तरफ ध्यान दे रहे हैं.
इसी मौके का फायदा उठाते हुए और जनता की मांग को ध्यान पर रखते हुए एक कम्पनी GAC ने इसका तोड़ निकाल लिया जय रिपोर्ट के मुताबिक CAG इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है जो की एक बार के चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर दौड़ेगी.
8 से 10 मिनट में होगी फूल चार्ज :
कंपनी का दावा है कि उसके 3C चार्जर से Aion V EV को सिर्फ 16 मिनट में 0-80% तक जबकि 6C चार्जर से मात्र 8 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं 6C चार्जर इस कार को मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है. इसके लिए कंपनी GAC अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Aion V EV में 3C और 6C फास्ट चार्जर से चार्ज करने की टेक्नोलॉजी देगी.
नही खराब होगी बैटरी
कंपनी का दावा है कि उसकी इस सुपर फास्ट चार्जिेग टेक्नोलॉजी की वजह से कार की बैटरी पर 1,000,000 किमी तक कोई असर नहीं पड़ेगा