हीरा व्यापारी घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया जो कर्मचारियों को गिफ्ट में देता है मर्सिडिज, अब खरीदा 185 करोड़ का घर
सुरत के हीरा व्यापारी घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया को कौन नही जानता हर कोई जानता है अगर अप नही जानते तो आपको बता दे घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया वही हैं जो अपने ऑफिस में काम करने वालों को फ्री में मर्सिडिज गिफ्ट कर देते हैं.
अब उन्होंने ने ही मुंबई के वर्ली सी फेस में 185 करोड़ रुपए में एक बंगला खरीदा है ये बंगला जतना महंगा है उतना आलीशान भी है इस बंगले की खूबसूरती का अंदाजा आप इसकी कीमत से ही लगा सकते है, इस बंगले का नाम पनहर है और ये ये 19886 वर्ग फुट में है.
इस बंगले में ग्राउंड फ्लोर सहित 6 मंजिल शामिल है। 30 जुलाई को ये खरीद की गई। ब्रेकर के मुताबिक, बंगले की कीमत 93 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट है। संपति को Arkay Holdings Limited ने बेचा है, जो एस्सार ग्रुप के स्वामित्व वाली फर्म है।
हीरा व्यापारी घनश्याम भाई धनजी भाई ढोलकिया का परिवार साल 2018 में तब चर्चा में आया था, जब धनजीभाई ढोलकिया के बेटे सावजी ढोलकिया ने अपने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी।