ये बात सब जनाते है की साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का उद्घाटन सीजन खेला गया था और अब इस लीग को 14 साल पुरे हो गये है. इन 14 सालो में आईपीएल ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है की आज आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीग है, देश दुनिया के तमाम खिलाडी इस लीग में खेलने का सपना देखते है. वही, ये लीग सभी क्रिकेट लीग से कही ज्यादा कैश रिच भी है.
लेकिन अभी भी BCCI रुका नहीं है इसको और भी आगे ले जाने का काम जारी है. इसी क्रम में अब BCCI महिला आईपीएल की शुरुआत भी कर रहा है. हालाँकि इसकी शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी बड़े स्तर पर नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है की BCCI अगले साल मई तक इस महिला क्रिकेट लीग के मेंस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकती है.
इसी साल आईपीएल खत्म होने के बाद एक मीटिंग में ये खबर सामने आई थी की ICC भी अब BCCI को आईपीएल के लिए अलग दो ढाई महीने का विंडो देगा. वही, इसे बहुत सी टीमों का समर्थन भी मिला है. इसी के चलते महिला क्रिकेट लीग को लेकर अब आईपीएल की दूसरी सबसे सफल चेन्नई सुपर किंग्स के CEO की बड़ा ब्यान सामने आया है. जिसमे उन्होंने इस लीग में भी अपनी टीम बनाने का एलान किया है.
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा है की एक बार BCCI इस पर अपना फाइनल डिसीजन ले ले इसके बाद हम महिला क्रिकेट लीग में अपनी टीम बनाने में अपनी रूचि दिखायेंगे. हमारे सामने जब इसका ऑफर आएगा तो हम इस बारे में जरुर बात करेंगे.