भारतीय क्रिकेट इतिहास में सीनियर खिलाड़ियों के बीच कई बार अनबन की ख़बरें सामने आई है। अब एक बार फिर पिछले काफी समय से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद को लेकर बहुत सारी ख़बरें सामने आ रही है। इसके बारे में जब विराट और रोहित से पूछा गया तो उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह कहकर टाल दिया, लेकिन अब भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस विवाद की सच्चाई बताई है।
चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कही यह बात
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट और रोहित के अनबन को लेकर कहा कि यह जोड़ी हमेशा से बेहतर रही है और इन दोनों के बीच कोई भी विवाद नहीं है। भारतीय टीम में पिछले कुछ महीनो के अंदर कई बदलाव देखने को मिले हैं, उनमे से सबसे बड़ा बदलाव वनडे क्रिकेट में विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाना है।
इस संबंध में चेतना शर्मा क्रिकइन्फो ने बात करते समय कहा कि विवाद किस चीज की? सारी चीजें बिल्कुल ठीक है। इस वजह से मैं कहना चाहूँगा कि अटकलों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। हम चयनकर्ता बाद में हैं, लेकिन क्रिकेटर पहले। रोहित और कोहली के बीच कोई भी अनबन नहीं है। कई बार जब मैं इन चीजों के बारे में पढ़ता हूं तो मुझे बहुत हंसी आती है।
उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टीम इंडिया के भविष्य को लेकर बहुत अच्छी प्लानिंग है। अगर आप मेरी जगह पर होते तब आपको मालूम चलता कि ये लोग किस तरह एक साथ मिलकर अच्छे से काम कर रहे हैं। जब लोग इस तरह की बातें करना शुरू करते हैं तब यह बहुत ज्यादा दुखद होता है। इस वजह से पिछले साल के विवादों को पीछे छोड़ दें।
हाल ही में जब विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी तब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद देखने को मिला था। उस दौरान गांगुली ने कहा था कि हमने कोहली से कप्तानी को लेकर बात की थी, लेकिन उसके जवाब में विराट ने यह कहा कि उनसे इस चीज के बारे में कोई भी बात नहीं की गई थी।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिस के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। लेकिन उस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं होंगे और उनकी जगह केएल राहुल भारत की तरफ से कप्तानी करते नजर आएंगे। क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्ही को कप्तान नियुक्त किया है।