बीती 23 दिसम्बर को आईपीएल के 16 वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन चूका है, उस ऑक्शन में सभी 10 फ्रैंचाइज़ीयो ने अपने खाली स्लॉट को भर लिया है. उसके बाद अब आईपीएल को लेकर चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई है. तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स सभी टीमों के स्क्वाड और खिलाडियों के टीमों में अंदर-बाहर होने पर अपनी अपनी रख रहे है. इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी एक बड़ा ब्यान दिया है.
दरअसल, उन्होंने मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स से बाहर करने पर बड़ा ब्यान दिया है., अब उनके इस ब्यान की चर्चा सोशल मिडिया पर काफी तेजी से चल रही है. बता दे की मयंक अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. लेकिन इनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 से पहले इन्हें रिलीज कर दिया था. हलांकि, अब SRH ने उन्हें खरीद लिया है.
खैर, चलिए जानते है क्रिस गेल ने मयंक अग्रवाल के पंजाब किंग्स से बाहर होने पर क्या कहा? क्रिस गेल ने अपने ब्यान में कहा-
पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर उसके साथ सही व्यवहार नहीं किया. यदि उसे नीलामी में नहीं ख़रीदा जाता तो मुझे बहुत निराशा होती. वो एक आक्रमक खिलाडी है. मयंक ने आईपीएल के बीच में जोनी बेयरस्टो को लाने के लिए खुद की ओपनिंग पोजीशन को कुर्बान कर दिया था. अब नीलामी से पहले उसे रिलीज कर दिया. ये सही नहीं है.
क्रिस गेल ने आगे कहा, आईपीएल 2023 के लिए पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया. उससे वो खुद अंदर से हताश होंगे. क्योकि उसने टीम के लिए खुद को काफी तैयार किया था. लेकिन बदले में फ्रैंचाइज़ी ने उसके साथ निराशाजनक व्यवहार किया.