भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का अंत रविवार को हो गया है. बता दे की इस सीरीज का निर्णायक मैच बीते रविवार को हैदराबाद में राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेटों से करारी मात दी और 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. ये सीरीज जीतते ही भारत को ICC टी-20 रैंकिंग में 1 अंक का फायेदा हुआ.
अब भारतीय टीम ICC टी-20 रैंकिंग में 268 अंको के साथ पहले स्थान पर आ गई है. वही, अब इंग्लैंड की टीम इस रैंकिंग में 261 अंक के साथ दुसरे स्थान पर है. ऐसे में अब भारत और इंग्लैंड के बीच 7 अंक का फैसला है. बता दे की इंग्लैंड टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है. वहां इंग्लैंड को दो मैच में हार का समाना करना पड़ा है. उसकी का नुकसान अब इंग्लैंड को हुआ.
वही, इंग्लैंड की इस हार का भारत को फायेदा हुआ. वही, अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैच और खेले जाने है. इनमे हार-जीत के बाद रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हो सकता है. इसके अलावा अगले महीने होने वाले वर्ल्डकप से पहले जहाँ भारत को साऊथ अफ्रीका के साथ, ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ और पाकिस्तान को न्यू ज़ीलैण्ड और बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है.ऐसे में वर्ल्डकप से पहले ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
Some good news for India less than three weeks out from the start of the #T20WorldCup 🔥https://t.co/sqpDlZ6goS
— ICC (@ICC) September 26, 2022
टॉप 5 टीम की ICC रैंकिंग में पोजीशन:-
वही, अब बात करे अन्य टीम की इस समय ICC रैंकिंग की पोजीशन की तो भारत और इंग्लैंड नंबर एक और दो पर काबिज है. तीसरे नंबर पर 258 अंक के साथ साऊथ अफ्रीका है. 258 अनकर के साथ ही चौथे नंबर पर पाकिस्तान है. और 252 अंक के साथ न्यू ज़ीलैण्ड पांचवे स्थान पर है.