भले ही आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट करियर एक बुरे दौर से गुजर रहा है. लेकिन एक समय था जब किंग कोहली की बल्लेबाजी के लोग दीवाने हुआ करते था. बता दे की विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्टीय क्रिकेट के दौरान 70 सेंचुरी लगाईं है, जिनमे उनकी लास्ट सेंचुरी 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगी कोलकता के ईडन गार्डन्स में लगी थी. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजो के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कोहली की इस सेंचुरी के बाद सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाईं, तो चलिए चलिए जानते है..
1.KL राहुल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम KL राहुल का है, कहा जाता है की 2019 के वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट फेंस की उम्मीद थी की KL राहुल अब ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उभरेंगे लेकिन इस खिलाडी के प्रदर्शन ने इसे वनडे में 5वें नंबर पर विकटकीपर फिनिशर के रूप में खेलने के लिए उत्साहित किया. इसके बाद इस खिलाड़ ने स्टंप के पीछे खड़े होकर शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन जब बात बल्लेबाजी को हो तो इस खिलाडी ने विराट की सेंचुरी के बाद 18 हाफ सेंचुरी बनाई है.
2.बाबर आजम
बाबर आजम एक बेहतरीन पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाडी है, और ये खिलाडी पिछले साल 2021 में अपनी प्रतिभा के दम पर ICC वनडे मैन ऑफ़ दा प्लेयर का पुरुस्कार जीत चुका है. वही बात इस खिलाडी किन बल्लेबाजी की करे तो इस खिलाड़ी ने 2019 के वर्ल्डकप की सेंचुरी के बाद विराट के बराबर ही 23 हाफ सेंचुरी बना ली है.
3. मोहम्मद रिजवान
इस पाकिस्तानी खिलाडी ने विराट की 2019 के वर्ल्डकप की सेंचुरी के बाद 20 हाफ सेंचुरी लगाईं है. बता दे की पिछले 2 साल से इस खिलाडी ने बाबर आजम के साथ मिक्ल्र अपना स्कोर काफी बढाया है. और इनका ये संयोजन आक्फी असरदार भी रहा.
4. क्विंटन दे कोक
इस लिस्ट में साऊथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी क्विंटन दे कोक का नाम भी शामिल है, बता दे की साऊथ अफ्रीका के इस खिलाडी ने विराट की 2019 के वर्ल्डकप की सेंचुरी के बाद 15 हाफ सेंचुरी लगाईं है. आपको बता दे की अभी हाल ही में हुई भारत- साऊथ वनडे और T20 सीरीज में ये खिलाडी भारत के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हुआ था