आईपीएल 2022 की नीलामी अगले महीने 7 और 8 फरवरी को होने वाली है जिस के लिए सभी टीमों ने यह तय कर लिया होगा कि मेगा ऑक्शन के दौरान किस-किस खिलाड़ी के पीछे जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती है, क्योंकि उन्होंने इस लीग में चार बार ख़िताब जीत दर्ज किया है। इस लीग के अगले सीजन के लिए चेन्नई ने यह तय कर लिया होगा कि उन्हें किन-किन खिलाड़ियों को खरीदना है। इसी वजह से आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पीछे चेन्नई की फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान जा सकती है।
1. फाफ डू प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं जिस वजह से वो लगातार सीएसके का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान एक बार फिर चेन्नई की फ्रेंचाइजी प्लेसिस के पीछे जा सकती है, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है।
2. दिनेश कार्तिक
हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिस वजह से आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स भी इनके पीछे जा सकती है। क्योंकि उन्हें धोनी का एक अन्य विकल्प चाहिए जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सके।
3. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे और उस दौरान उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। जिस वजह से इस बार मेगा ऑक्शन में सीएसके अश्विन के पीछे जा सकती है। क्योंकि इन दिनों अश्विन जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं।
4. शार्दुल ठाकुर
भारतीय युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने पिछले साल चेन्नई के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी। इस वजह से सीएसके की फ्रेंचाइजी एक बार फिर शार्दुल के पीछे जा सकती है।
5. शाहरूख खान
युवा भारयीय बल्लेबाज शाहरूख खान नीचले क्रम में आकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते है और इस बार आईपीएल में चेन्नई को एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता है जो नीचे आकर तूफानी पारी खेल सके। उस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स शाहरूख खान के पीछे जा सकती है।