टीम इण्डिया के धाकड़ आलराउंडर रविन्द्र जडेजा काफी लम्बे समय से आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे है. आईपीएल 2022 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन इस आईपीएल में ये अपनी कप्तानी के साथ साथ अपने शानदार आलराउंडर खेल का भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए. ऐसे में जब पानी हद से गुजर गया तो MS धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली थी. और इसी के साथ जडेजा और CSK के बीच तकरार शुरू हो गई थी.
लेकिन अब ये तकरार काफी आगे बढ़ चुकी है. जी हां, इसका एक नजारा हाल ही में तब देखने को मिला जब CSK टीम के ट्वीटर हैंडल पर एडमिन ने एक विडियो पोस्ट किया. इस विडियो में साफतौर पर रविन्द्र जडेजा को इग्नोर किया गया. जिसके बाद जडेजा के फैंस CSK से काफी नाराज आये और ट्वीटर पर ही CSK टीम को खरी खोटी सुनाने लगे.
बता दे की इस समय शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. टीम के कप्तान धवन ने यहाँ पहुंचकर एक विडियो शूट किया था जिसमे सभी खिलाडी और हैड कोच राहुल द्रविड़ सहित एक एक करके एक दरवाजे से बाहर आते है. इस विडियो में जडेजा भी है. अब CSK के एडमिन ने इस विडियो के बैक ग्राउंड में सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म का म्यूजिक लगाया और बहार आते एक एक ख़िलाड़ी को फ्रेज करके विडियो को पोस्ट किया.
लेकिन इस विडियो में आप देख सकते है की जब जडेजा की एंट्री होती है तब जडेजा को फ्रीज नहीं किया जाता है. और उन्हें इग्नोर कर दिया जाता है. CSK एडमिन की इस हरकत को देखकर सोशल मिडिया पर फैंस काफी नाराज आये और CSK को खूब ट्रोल किया. इस विडियो पर फैंस के रिएक्शन आप निचे देख सकते है.
Clear Rift to Jadeja https://t.co/0otBmMvbZ1
— Nick (@OpNick45) July 20, 2022
Ignired jaddu shameless franchise @chennaiIPL https://t.co/QGSn5uiNBq
— | (@ItzRohitOne8_) July 20, 2022
No effect on Jaddu https://t.co/YZx6sSNwI8
— sourav (@Purplepatch22) July 20, 2022
Talwar baaz ka apmaan https://t.co/JSBqrsMQa0
— D (@DE_WA05) July 20, 2022
Ignored Jadeja altogether.
CSK admin behaving like broken hearted teenager who resorts to the tactic that other person doesn’t even exist. https://t.co/8S78YmBgWe
— Akash Kumar Jha (@Akashkumarjha14) July 20, 2022
Ignored Jadeja. Chad admin https://t.co/f0nWs8mYAc
— A\/1n4sh (@K1ckbut) July 20, 2022