ठेले पर गुजराती खाना बेचकर गुजारा करती है 75 साल की बजुर्ग महिला, मुस्कुराहट देखकर आँखों में आ जायंगे आंसू
लॉकडाउन में लाखों लोगो का रोजगार चला गया, लोग अपने दो वक्त का खाना कमाने के लिए ना जाने क्या क्या कर रहे हैं, दो वक्त की रोटी कमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक 75 साल की बुजुर्ग महिला खाना बेचती नजर आ रही है
वायरल विडियो नागपुर का बताया जा रहा है 75 साल की उम्र में दादी मां दो वक्त की रोटी के लिए ठेला लगती है भावेश राज अपनी दादी के साथ एक ठेला लगाता है, जहां गुजराती फूड मिलता है. दादी अपने हाथों से जलेबी-फाफड़ा बनाती हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये विडियो नागपुर फूडी (@nagpurfoodie) नाम के इंस्टाग्रामने शेयर किया है . इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 75 वर्षीय दादी मां फाफड़ा बेलकर तेल से भरे गर्म कढ़ाई में डालती हैं. उनकी मासूमियत देखकर किसी का भी दिल पिघल उठेगा.
इंस्टाग्राम पेज ने अपने कैप्शन में लिखा, ’75 साल की दादी बेहद ही मेहनती हैं और उनका बेटा भावेश राज भी अपनी दादी को सपोर्ट करता है. दादी और पोते की जोड़ी नागपुर में शानदार गुजराती डिश परोसने के लिए मशहूर हैं. शहर में खाने के लिए पॉकेट फ्रेंडली भी है. सभी आइटम 20 रुपए प्लेट हैं.’