विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के सभी प्रारूप में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी, उसके बाद उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली गई। लेकिन अब विराट कोहली ने सबको हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से खुद ही इस्तीफा दे दिया है।
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा देना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि वर्तमान में कोहली भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तान थे। इसी वजह से उनकी गिनती बड़े-बड़े दिग्गजों में की जाती है। विराट की कप्तानी में भारत कुल 68 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से टीम इंडिया को 40 मुकाबलों में जीत तथा 17 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावे 11 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चिंता बढ़ गई होगी। विराट कोहली के इस फैसले से टीम इंडिया को 3 बड़े नुकसान हो सकते हैं जिसके बारे में आगे हमने बताया है।
1. विराट एक आक्रामक कप्तान थे
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक कप्तान थे, जिसकी कमी आगे टीम इंडिया को महशूस होने वाली है। क्योंकि इस समय भारत के पास ऐसा कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है जो कोहली की तरह आक्रामक कप्तानी कर सके। हर टीम को एक आक्रामक कप्तान की जरुरत पड़ती है जिसकी कमी अब टीम इंडिया को आगे महशूस होने वाली है।
2. कोहली की कप्तानी में दिखा भारतीय टीम में यूनिटी
विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देख चुके हैं और उस दौरान उन्हें कई तरह के विवादों का भी सामना करना पड़ा है। जिस वजह से कोहली कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं, लेकिन उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि कोहली मैदान पर कभी ऐसा लगने ही नहीं दिया कि उनके और अन्य खिलाड़ी के बीच विवाद चल रहा है। इससे साफ़ है कि विराट कोहली हमेशा मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के बीच यूनिटी बनाकर रखते थे।
3. भारतीय खिलाड़ियों के बीच नहीं दिखेगा पुराना जोश
जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है तो अब पहले की तरह खिलाड़ियों के बीच जोश देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि इस काम में कोहली का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था और वो एक आक्रामक कप्तान थे। लेकिन अब भारत के पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हैं जो अपनी कप्तानी में अन्य खिलाड़ियों के अंदर जोश ला सके।