ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने मंगलवार को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दुसरे दिन अपने 100 वें टेस्ट मैच में 200 रनों की तूफानी पारी खेली है. इसी के साथ अब वो अपने 100 वें टेस्ट मैच में दुहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दुसरे बल्लेबाज बन गये है.

बता दे की इस समय साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा मैच खेला जा रहा है. ये मैच डेविड वार्नर का 100 वां टेस्ट मैच है. मंगलवार को इस मैच के दुसरे दिन डेविड वार्नर ने ओपनिंग करते हुए मात्र 254 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्को की मदद से 200 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी के साथ इन्होने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया और कई सारे रिकॉर्ड बना दिए.

इस दुहरे शतक को जड़ने के बाद जहाँ वो अपने 100 वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के दुसरे बल्लेबाज बने है. जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज है. उन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में किया था. तब उन्होंने 218 रन की पारी खेली थी.  वही, आपको बता दे की ये दुहरा शतक उनके टेस्ट कैरियर का तीसरा दुहरा शतक है.

ये साल 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसी ने दुहरा शतक लगाया है. इसी के साथ आपको बता दे की डेविड वार्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में दुहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के 8 वें और एक्टिव बल्लेबाजो में पहले बल्लेबाज बने है.

इसने पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में दुहरा शतक जमाने वाले खिलाडी:-

  • बिल लॉरी- 1968
  • ग्राहम यलोप-1983
  • विवियन रिचर्ड्स- 1984
  • जस्टिन लैंगर-2002
  • रिंकी पोंटिंग-2003
  • अजहर अली-2016
  • एलिस्टेयर कुक- 2017
  • डेविड वार्नर*- 2022

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep