आईपीएल 2022 का 27 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमे फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली की टीम को 16 रनों से हरा दिया। हालाँकि इस मैच में RCB की शुरुआत काफी कमजोर हुई थी, सलामी बल्लेबाज भी फ्लॉप हो गये थे लेकिन लास्ट के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत RCB, DC के सामने 190 रन का विशाल लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाई।
इस मैच में RCB की तरफ से सलामी बल्लेबाज अनुज रावत पहली गेंद पर ही LBW आउट हुए तो वही फाफ डुप्लेसिस भी केवल 2 चौके लगाकर 8 रन बना सके और अक्षर पटेल के हाथो कैच आउट हो गये। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीद थी की वो इस मैच में कुछ खास करेंगे। लेकिन इस मैच में भी इनका फ्लॉप शो जारी रहा है,इन्होंने केवल 12 रन बनाये और ललित के हाथो रन आउट का शिकार हो गये।
दिनेश कार्तिक ने RCB को जीता दिया मैच:-
हालाँकि इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला और 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन RCB की जीत के लिए ये काफी नहीं था। इसके बाद मैदान में दिनेश कार्तिक आये और सहबाज अहमद के साथ मिलकर इन्होने टीम के लिए 97 रन जोड़े। तब जाकर RCB, DC के सामने 190 रन का टारगेट रख पाई। लेकिन जब दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे थे तभी DC के कप्तान ऋषभ पन्त ने इनका एक कैच छोडकर बड़ी गलती कर दी। जिसका खामियाजा इस मैच में हारकर चुकाना पड़ा।
ये की ऋषभ पन्त ने बड़ी गलती:-
दरअसल, जब दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर खेल रहे थे तब कुलदीप यादव की एक गेंद उनके बल्ले से हलकी सी टकराकर ऋषभ पन्त के हाथो में एक आसान सा कैच गया था। लेकिन ऋषभ पन्त ने ये कैच छोड़ दिया। जिसके बाद DK को जीवनदान मिल गया और DK ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेल दी। अगर ऋषभ पन्त ये गलती ना करते तो इस मैच की तस्वीर कुछ और होती।
वैसे आपको बता दे की इस मैच में ऋषभ पन्त ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन की पारी खेली थी। जिसमे इन्होने 3 चौके और 2 चौके लगाये थे। इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली का शिकार हो गये।