BCCI द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित की गई वनडे और T20 सीरीज में कई नए युवा खिलाडियों को मौका दिया गया, इन नये खिलाडियों में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई के अलावा राजस्थान के दीपक हुड्डा को भी चुना गया. लेकिन जब बीते बुधवार को रात 11 बजे BCCI ने अचानक दीपक हुड्डा का नाम इस सूचि शामिल किया तो ना केवल क्रिकेट फेंस हैरान हुए बल्कि खुद दीपक हुड्डा को भी कफी हैरानी हुई.
26 साल के इस आलराउंडर खिलाडी को पहली बार 2017 में भारत की T20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन तब उन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल था. इसके बाद बीते 1 साल से दीपक हुड्डा की लाइफ में बहुत से उतार चढ़ाव देखा गया था. लेकिन दीपक ने ऐसे मुश्किल वक्त में अपने आप को मजबूती के साथ खड़ा रखा, और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में सेलेक्ट होने के बाद दीपक को अपने आप को चमकाने का मौका मिला है.
बात दीपक हुड्डा के फ़्लैश बैक की करे तो दीपक हुड्डा का घरेलु क्रिकेट में कोई खासा प्रदर्शन नहीं रहा, इन्होने अब तक खेले गये 10 मैचों में केवल 2 हाफसेंचुरी और 1 सेंचुरी लगाईं है. बता दे की पिछले साल भी सैयद मुस्ताक अली ट्राफी शुरू होने से पहले ही दीपक हुड्डा ने अपनी टीम के कप्तान से ही झगड़ा कर लिया था, जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इन पर 1 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, जब दीपक हुड्डा के साथी इस ट्राफी में खेल रहे थे वही दीपक घर बैठ गये, और सोचने लगे की अब उनका करियर ख़त्म हो गया. लेकिन अब 5 साल बाद फिर से T20 सीरीज में चुने जाने के बाद काफी खुश है.
दीपक हुड्डा के इस सीरीज में चयन होने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान कहा की दीपक कैंडी स्टोर में खड़े बच्चे की समान है, वो क्रिकेट को बहुत चाहता है और बिना किसी चीज की परवाह किये वो केवल मैदान में बेहतर खेलना चाहता है. हालाँकि बहुत सी टीम उसे चाहती थी लेकिन उसने इसकी परवाह नहीं की.