बीती 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन का समापन हो चूका है, इस नीलामी के दौरान कई खिलाडियों पर पैसे की बरसात देखने को मिली, तो कई अनुभवी खिलाडी को कोई खरीददार तक नहीं मिला. वही इस नीलामी में आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयों के कुछ फैसलों ने लोगो को हैरानी में दाल दिया. उनमे से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला फैसला मुंबई इंडियंस ने भी लिया.
जी हां, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाडी पर करोड़ो खर्च कर दिए, जिसका इस सीजन में खेल पाना मुश्किल है. बता दे की ये खिलाड़ी इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ की मोटी रकम में ख़रीदा है. जबकि जोफ्रा आर्चर इस समय चोटिल है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करने के फैसले से लोग काफी हैरान है.
मुंबई इंडियंस के ओनर आकश अम्बानी ने बताई वजह:-
वही नीलामी के बाद मुंबई इंडियंस के ओनर आकश अम्बानी ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करने की वजह बताते हुए कहा की हमने इस बारे में काफी चर्चा करके ही जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. वर्चुअल मीटिंग में आकश अम्बानी ने बताया की भले ही आज आर्चर आज चोटिल है, लेकिन जब वो फिट होंगे तो जसप्रीत बुमराह के मजबूत जोड़ीदार होंगे. इसके अलावा बुमराह के साथ मिलकर ये हमारी पेस अटैक को मजबूती देंगे.
मीटिंग में आकश अम्बानी ने बताया की नीलामी के दुसरे दिन मार्की प्लेयर की लिस्ट में जोफ्रा आर्चर ही एकमात्र तेज गेंदबाज थे, ऐसे में हमारे पास एक ही आप्शन बचा था. इसलिए हमने जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में लिया. बात दे की जोफ्रा आर्चर काफी लम्बे समय से चोटिल है, जिस वजह से वो कई महीनो से क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आये है. और इसी वजह से आईपीएल में उनके खेलने के चांस भी बहुत कम है.