आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अब कुल करीब 15 दिन ही शेष बचे है, ऐसे में टीम की बेहतर तैयारी को मद्देनजर रखते हुए कैप्टन कूल MS धोनी गुरुवार को चेन्नई पहुचे है, जिसकी जानकरी फ्रैंचाइज़ी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी. बता दे की 12 13 फरवरी को आईपीएल के लिए खिलाडियों की नीलामी होगी, जिसमे 19 देशो के 1214 खिलाडी शामिल होंगे. ऐसे में धोनी अपनी टीम मनेजमेंट से बात करेंगे और अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश करेगे.
इस बार आईपीएल में 2 नई टीम्स लखनऊ सुपरज्यंट्स और अहदाबाद लीग शामिल होंगी, ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है की इस बार दिग्गज खिलाडियों की बोली पहले के मुकाबले बड़ी बोली लगेगी. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया की धोनी यहाँ नीलामी के बारे में चर्चा करने आये है, और नीलमी में भी शामिल हो सकते है.
वैसे बात CSK की करे तो इस टीम में धोनी के अलावा रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली को भी रिटेन किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की धोनी को जहा 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया था वही रविन्द्र जडेजा को 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है. मोईन अली को 8 करोड़ तो गायकवाड को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है. बता दे की पिछले साल CSK ने धोनी की कप्तानी में KKR को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
लेकिन इस बार धोनी की कोशिश होगी की होगी की वो अपनी टीम में धमाकेदार खिलाडियों को ले, जिसमे वो सुरेश रैना, रोबिन उथप्पा, सैम करन, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड को अपने पाले में रखना चाहेंगे. और टीम मैनेजमेंट से नीलामी को लेकर प्लानिंग तय करेंगे.