बर्मिघम के एजबेस्टन स्टेडियम में कल यानी 7 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम ने 49 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 से अपनी अजय बढ़त बनाते हुए चमचमाती टी 20 ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया. वही, इस मैच में इंग्लिश कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी.
जी हां, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपर जॉस बटलर ने दिनेश कार्तिक को चीते जैसे फुर्ती दिखाते हुए बिना स्टंप देखे रन आउट किया. ऐसा नजारा पहले कभी तब देखने को मिलता था जब MS धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे. उसके बाद अब ये नजारा देखने को मिला है, और फैंस को धोनी की याद आ गई.
दरअसल, इस मैच में जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी तब केवल 10 वें ओवर की चौथी गेंद तक भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित, पन्त, विराट, सूर्यकुमार यादव समेत हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाजो के विकेट केवल 89 के स्कोर पर ही गिर चुके थे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को टीम को संकट से बाहर निकालने के लिए भेजा. लेकिन इन्होने भी निराश किया.
Brilliant Buttler runs out Diving DK#INDvENG pic.twitter.com/cjkZhw1Ku6
— Renin Wilben (@reninwilben) July 9, 2022
दिनेश कार्तिक ने एक टेस्ट मैच की तरह 17 गेंद में केवल 12 रन बनाकर 16 वें ओवर रन आउट हो गये. इस दौरान बटलर की फुर्ती के आगे दिनेश कार्तिक की सारी होश्यारी भी धरी की धरी रह गई और बटलर ने धोनी की याद भी दिला दी. दरअसल, इस 16 वें ओवर को डालने के लिए लियाम लिविंगस्टोन आये थे तब इनकी एक गेंद पर जडेजा ने एक शॉट खेला और दौड़कर 2 रन लिये इसके बाद तीसरा रन लेने की कोशिश में कार्तिक स्ट्राइक पर नहीं पहुँच पाए और इससे पहले ही बटलर ने हैरी ब्रूक के शानदार थ्रो को लपककर कार्तिक की गिल्लियाँ उड़ा दी.
इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी कार्तिक को रन आउट करार दिया और फिर इन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. बता दे की दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के रूप में अपना विकेट गवायाँ. जब DK आउट हुए तब भारतीय टीम का स्कोर केवल 122 रन था.