तस्वीरों में देखिये हैवी ड्राईवर, जिनको देखकर “अरे बेटे मौज कर दी” वाली फिलिंग आ जाएगी.
जब भी हम कही जाते है या खुद ड्राइव करते हैं तो सड़क पर कुछ ऐसे ड्राईवर मिल जाते हैं जिनको हम हैवी ड्राईवर के नाम से बुलाते है क्योंकी उनके चलाने का तरीका ही कुछ ऐसा होता है. कुछ ड्राईवर इतने अड़ियल होते हैं की साइड नही देते. तो कुछ पीछे से हॉर्न ही बजाते रहते हैं
तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैवी ड्राईवर की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जिन्हें देखकर अरे बेटे मौज कर दी वाली फिलिंग आ जाएगी.
आसन करते हुए बाइक और ड्राईवर
ऐसी पार्किग कौन करता है भाई
उड़ने बाली बाइक, ये अविष्कार कब हुआ?
देशी जुगाड़ ये सिर्फ भारत में ही सम्भव है
इसने तो गजब ही कर दोय, अब सटाकर चलाकर दिखाओ
चलो आज कुछ तूफानी करते हैं
दिल्ली में होता तो पक्का सीज होती, इतना ओवरलोड
भाई ये मिटटी है, कोई लकड़ी का सामान नही