आज यदि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की बात होती है, तो उसमे दाये हाथ के तेज गेंदबाज महोम्मद सिराज का नाम शीर्ष पर लिया जाता है, इस खिलाडी ने पिछले दो सालो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जो अब भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है वो वाकई काबिले तारीफ है. वरना तो इस खिलाडी के सामने वो भी दिन आया था जब सभी लोगो ने इसे पापा के साथ ऑटो रिक्शा चलाने की सलहा दी थी.
लोगो ने दी थी पिता के साथ ऑटो रिक्शा चलाने की सलाह:-
महोम्मद सिराज ने खुद अपने दिए एक ब्यान में बताया की जब साल 2019 में वो RCB की तरफ से आईपीएल खेल रहे थे, तब उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. 2019 के इस सीजन में RCB अपने शुरूआती 6 मैचों में केवल 1 मैच ही जीत पाई थी. इस सीजन में अंत में अंक तालिका में सबसे नीचे पहुँच गई थी. वही इस आईपीएल में महोम्मद सिराज ने 10 के इकॉनमी रेट से केवल 7 विकेट ही लिए थे.
साल 2019 के इस सीजन के एक मैच में सिराज को KKR के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका दिया गया, जिसमे सिराज ने 2.2 ओवर में 5 छक्के खाए थे, और इस दौरान सिराज ने बल्लेबाज को 36 रन दिए थे. लेकिन इसमें इन्होने 2 बीमर गेंद डाली जिस वजह से इस खिलाडी को बाद में गेंदबाजी से हटा दिया गया था. इसके बाद इन बीमर गेंदों की वजह से लोगो ने महोम्मद सिराज की काफी आलोचना की, और यहाँ तक कह दिया की इस खिलाडी को क्रिकेट छोडकर अपने पिता के साथ ऑटो चलाना चाहिये.
महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी ये सलाह:-
सिराज कहते है की लोगो ने मेरी मेहनत को तब नहीं पहचाना. लेकिन जब टीम इण्डिया में मेरा सिलेक्शन हुआ तो महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे क्रिकेट करियर को लेकर सलाह दी की वो लोग जो कह रहे है उसपर ध्यान ना दे, उन्हें नजर अंदाज करके अपना बेहतर प्रदर्शन करे. और जब आप बेहतर प्रदर्शन करते हो तो खराब बोलने वाले भी आपकी प्रशंसा करते है. और ऐसी प्रतिकिर्याओ पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. सिराज बताते है की माहि भाई की ये बात मेरे लिए काफी सही साबित हुई. और जो लोग मुझे ट्रोल करते थे उन्होंने ही मुझे बाद में सबसे अच्छा गेंदबाज बताया. इसलिए अब मेरे उपर किसी प्रतिक्रिया का असर नहीं होता.
RCB ने इस सीजन के लिए किया है रिटेन:-
आपको जानकर हैरानी होगी की RCB ने जिन खिलाडियों के इस आईपीएल के लिए रिटेन किया है, उनमे से एक नाम महोम्मद सिराज का भी है, इन्हें टीम ने 7Cr में रिटेन किया है.
लेकिन एक वक्त वो था जब इनके पिता रिक्शा चलाकर परिवार जा पालन पोषण करते थे. बता दे की जब 2020 इनके पिता का निधन हुआ था तब महोम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर गये थे, और वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी उपस्थति भी नहीं हो पाए थे.