भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक रहा, इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों तरीके से शानदार प्रदर्शन किया और मैच में 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली.
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और केवल 25. 2 ओवर में 110 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गई. ऐसे में भारतीय टीम को 111 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे हासिल करने के लिए भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी उतरी. तब इस जोड़ी ने डिफेंडिंग गेम खेलते हुए केवल 19 वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 114 रन बना डाले. नतीजन इस मैच में भारतीय टीम ने 10 विकेटों से एक तरफ़ा जीत हासिल की.
बता दे की इस मैच में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी बहुत ही कमजोर नजर आई. जी हां, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ बल्लेबाजी भी जीरो पर आउट हो गये. जबकि जोनी बेयरस्टो और जोस बटलर केवल 7 और 30 रन ही बना सके. वही, इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान शमी और बुमराह ने बेहद कमाल का प्रदर्शन किया.
जहा बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके तो वही मोहम्मद शमी ने भी 3 महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट हासिल हुआ. वही, अब बात करे भारतीय बल्लेबाजी की तो ये मैच सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ही जीता दिया. जी हां, इन दोनों ने 114 रन बनाकर ये मैच जीता. इसमें रोहित शर्मा ने 76 रन का योगदान दिया तो वही शिखर धवन ने खुद का विकेट बचाते हुए 31 रन बनाये.
इस दौरान रोहित शर्मा ने 7 चौके और 5 चौके जड़े तो वही, धवन ने भी 4 चौके जड़े इसी के साथ भारतीय टीम ने केवल 19 वें ओवर में ही 114 रन बनाकर पहले मैच का खेल ख़त्म किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था.