भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज जारी है इसका पहला मैच 12 जुलाई को खेला गया था जिसमे भारतीय टीम ने पुरे 10 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की थी. वही इस सीरीज का दूसरा मैच में 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला गया जिसमे भारतीय टीम 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब इसका तीसरा और फाइनल मैच 17 जुलाई को ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.
लेकिन अभी तक खेले गये इन दोनों मैचों में भले ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई है, लेकिन गेंदबाजों ने दोनों दिन कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है. और उसमे भी जसप्रीत बुमराह ने अपने खतरनाक प्रदर्शन से जमकर सुर्खिया बटोरी. जी हां, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि दिग्गज क्रिकेटर भी बुमराह के फैन हो गये. इसमें एक उनकी एक इंग्लिश क्रिकेटर भी फैन बन गई है.
जी हां, आपने सही सुना. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की बैटिंग आलराउंडर डेनियल वेट बुमराह की फैन हो गई है. उन्होंने बुमराह के खतरनाक प्रदर्शन को देखकर खुद अपने ट्वीटर हैंडल से बुमराह के लिए एक खास ट्वीट पोस्ट किया. जोकी अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता की डेनियल वेट ने बुमराह को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा Unplayable.
Unplayable @Jaspritbumrah93 🫣
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) July 12, 2022
बता दे की जसप्रीत बुमराह ने जहां पहले मैच में 7.2 ओवर में 19 रन खर्च करके 6 विकेट लेकर महफ़िल लूटी थी वही दुसरे मैच में 10 ओवर में एक ओवर मैडन डाला और बाकि 9 ओवर में 49 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किये.जिसके बाद अब हर किसी के चहरे पर बुमराह की जमकर तारीफ हो रही है. वैसे बुमराह के आजकल के प्रदर्शन पर आपका क्या कहना है?
बता दे की इंग्लैंड की ये महिला क्रिकेटर डेनियल वेट साल 2010 से क्रिकेट खेल रही है. अभी तक इन्होने 94 ODI मैच खेले है जिनमे 1503 रन बनाये है. इसके आलवा 103 टी 20I में 1966 रन बनाये है. वही, डेनियल वेट की खूबसूरती भी बेहद कमाल है.