बीते शुक्रवार यानी 4 मार्च को क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शुमार स्पिन गेंदबाज शेन वार्न इस दुनिया को अलविदा कह गये। बताया गया की उनकी मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। शेन वार्न ने अपने क्रिकेट करियर में सब कुछ हासिल किया। उनकी स्पिन गेंद को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए लोहे के चने चबाने जैसा काम था। लेकिन शेन वार्न भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से डरते थे।
सचिन तेंदुलकर ने खूब लगाये वार्न की स्पिन गेंदों पर शॉट:-
महान लेग स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न के पास गेंदबाजी की वो कला थी, जिससे वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट आसानी से ले सकते थे। लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और वार्न के बीच बेहद रोमाचंक क्रिकेट जंग थी। बेशक शेन वार्न की स्पिन गेंद को किसी भी बैट्समैन के लिए खेलना आसन नहीं था। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उनकी गेंदों पर पर भी खूब रन बटोरे थे। और मैदान में चारो तरफ हर तरीके से शॉट लगाते थे।
सचिन ने कोका कोला कप में जमकर की थी धुनाई:-
बताया जाता है की 1998 में कोका कोला कप के आखिरी दो मुकाबलों में जब सचिन और वार्न का आमना सामना हुआ था। तब सचिन ने अपने बल्ले से लम्बे लम्बे शॉट लगाकर वार्न की जमकर धुलाई की थी। सचिन की वार्न की गेंदों पर बैटिंग देख सभी लोग अचंभित थे। इसके बाद 24 अप्रैल को फाइनल मुकाबले में भी सचिन ने इनकी गेंदों पर 134 रन बटोरे थे।
खुद किया था ये हैरान कर देने वाला खुलासा:-
वार्न सचिन से डरते थे, इस बात का खुलासा भी खुद उन्होंने ही किया था। वार्न ने बताया था की सचिन मेरे सपनो में आते है और मेरी गेंदों पर छक्का लगाकर मुझे डराते है। बता दे वार्न ही वो पहले गेंदबाज है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे पहले 700 विकेट अपने नाम किये थे। इन्होने 145 मुकाबलों में 708 विकेट चटकाए थे। वही वार्न ने वनडे मैचों में 193 विकेट पाने नाम किये थे।