टीम इण्डिया के पूर्व हेड कोच और लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर रविशास्त्री इन दिनों ओमान में है, वहा उनकी मुलाकात पकिस्तान के दिग्गज खिलाडी शोएब अख्तर से हुई जहा उन्होंने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर बहुत सारी बातचीत की, इसी बातचीत में रविशास्त्री ने धोनी को लेकर एक चौका देने वाला बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा की मेरे पास आज भी महेंद्र सिंह धोनी का मोबाइल नंबर नहीं है. इसके अलावा उन्होंने धोनी की जमकर तारीफ भी की.
बता दे की शोएब अख्तर ने रविशास्त्री से बातचीत का ये विडियो अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया, जिसमे रविशास्त्री ने कहा की मैंने आज तक महेंद्र धोनी जैसा कोई इन्सान नहीं देखा, शास्त्री जी ने कहा की कैसा भी समय आ जाये लेकिन धोनी अपना आप नहीं खोते. चाहे कोई खिलाडी मैच में शतक लगाए, जीरो पर आउट हो जाए, 10 रन बनाए या 100 रन बनाये उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
रविशास्त्री ने इस खास बातचीत में धोनी के शांत स्वभाव को लेकर भी उनकी तारीफ़ की, उन्होंने कहा की धोनी काफी गुस्सा नहीं करते. हालांकि सचिन तेंदुलकर का स्वभाव भी काफी अच्छा है, लेकिन कभी कभी वो भी गुस्सा हो जाते है. इस बातचीत में रविशास्त्री ने ये भी बताया की आज भी मेरे पास धोनी का मोबाइल नंबर नहीं है, और ना मैंने कभी उनसे उनका नंबर माँगा. क्योकि में जानता हु की वो अपना मोबाइल कभी भी साथ नहीं रखते.
वही बात यदि महेंद्र सिंह धोनी की करे तो धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के वो खिलाडी है जिनके नेत्रत्व में टीम ने ICC के सभी फोर्मेट में कामयाबी हासिल की है, चाहे वो टेस्ट सीरीज हो, वनडे हो या फिर T20 या कोई भी ट्राफी. बता दे की साल 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, और फिलहाल आईपीएल में CSK के कप्तान है.