सेहर शिन्वारी. ये नाम पिछले काफी समय से सोशल मिडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. ये पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस है और ये क्रिकेट की भी बहुत बड़ी फैन है. ये आये दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्वीटर पर कुछ न कुछ ऐसा लिखती रहती है जिसकी वजह से ये भारतीय फैन्स के द्वारा खूब ट्रोल होती रहती है.
लेकिन इस बार सेहर शिन्वारी ने सारी हदे पार कर दी है. इस बार सेहर शिन्वारी ने अपने ट्वीट में ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाडियों की ख़ास ऑफर दिया है. और अब इसकी सोशल मिडिया पर खूब चर्चा हो रही है. तो चलिए जानते है क्या है पूरा माजरा..
दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप में सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे है. और इस राउंड में सभी टीमें सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. वही, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम लगातार शुरूआती दो मैच हारने और नीदरलैंड -साऊथ अफ्रीका को मात देने के बाद सेमी फाइनल में जगह बानने का रास्ता तलाश रही है.
वैसे तो पाकिस्तान का सेमी फाइनल में जाना नामुमकिन लग रहा है, लेकिन यदि 6 नवम्बर को भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले मैच ज़िम्बाब्वे टीम भारत को हरा देती है तो पकिस्तान की टीम NNR की मदद से सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी. वही, भारत को बाहर होना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा होना भी इतना आसान नहीं है. लेकिन इसी समीकरण को देखते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिन्वारी ने ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाडियों को ऑफर दिया है.
एक्ट्रेस सेहर शिन्वारी ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं ज़िम्बाब्वे के किसी लड़के से शादी कर सकती हु. यदि आपको टीम अगले मैच में भारत को हरा देती है.
I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
एक्ट्रेस सेहर शिन्वारी के इसी ट्वीट पर ट्रोलर्स ने भी खूब मजे लिए. एक यूजर ने शिन्वारी के इस ट्वीट पर लिखा- ऐसे तो आप जीवनभर कुंवारी रहेंगी. क्योकि मैच तो भारत ही जीतेगा. वही, एक अन्य यूजर ने लिखा- माफ़ कीजियेगा, आपकी ये दुआ काबुल नहीं की जा सकती. वही, एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं वही का मूल निवासी हु, मेरे पास वही का राशन कार्ड और आधार कार्ड भी है.
इन के चक्कर में मत पड़ना। यह भाई सभी देशो की नागरिकता लेने को तैयार हैं।
सिर्फ और सिर्फ, कोई "हाँ " कर दे ।😅😅
— Dr Amar Kr Saxena (@AmarKrSaxena5) November 3, 2022
Seedha Bibi boldia 😂😂
— Vinay Tiwari (@VinayTi07991555) November 3, 2022