काफी इन्तजार के बाद आखिर वो दिन आ गया जिसका पाकिस्तान और भारत के सभी क्रिकेट फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में MCG स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महा मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसमें भिड़ने वाली दोनों टीमों के खिलाडियों ने इस महा मुकाबले के लिए कमर कस ली है.
वही, क्रिकेट फैन्स भी इस माह मुकाबले का लाइव लुफ्त उठाने और अपनी अपनी टीम को चीयर करने के लिए MCG स्टेडियम पहुँच चुके है. यहाँ की कुछ विडियो भी सामने आई है जोकि अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. इन विडियो में आप देख सकते है पाकिस्तानी फैन्स पाकिस्तान के नारे लगा रहे है तो वही भारतीय फैंस इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे है.
वीडियोस में आप देख सकते है की MCG के बाहर फैंस का कुछ इस तरह जमावड़ा लगा हुआ की मानो कोई मेला हो. सभी फैन्स अपने अपने देश का झंडा भी हाथ में लिए हुए है. और खूब मौज मस्ती के साथ अपने अपने देश की टीम को सपोर्ट कर रहे है. इस दौरान कुछ फैन्स नाचते हुए भी नजर आ रहे है.
What an atmosphere already outside the MCG – fans enjoying at the Fanzone arena. pic.twitter.com/V6FqGAlgyF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2022
The craze is on outside the MCG. pic.twitter.com/IAHAq5s6zY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2022