14 अगस्त 2019, ये वो तारीख है जब विराट कोहली ने आखरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना शतक जड़ा था. इसके बाद से अब तक विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. आलम ये है की अब शतक की बात तो छोडो उनके फैंस उनकी एक अच्छी और मैच जीतायु पारी देखने के लिए भी तरस गये है. ऐसे में अब विराट कोहली अपने क्रिकेट कैरियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है.
यहाँ तक की अब कोहली पर टीम से बाहर करने का खतरा भी मंडराने लगा है. जहां कुछ लोग कोहली को टीम से बाहर करने की बात कर रहे तो वही कुछ लोग कोहली के समर्थन में भी है. इसी बीच विराट का एक जबरा फैन विराट को अनोखे अंदाज में समर्थन देने की वजह से लाइमलाइट में आया है.
जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी की विराट के इस फैन ने गरीबो और बेसहारा लोगो को खाना बांटा है ताकि कोहली को उनकी दुआ लगे. और कोहली फिर से अपनी फॉर्म में आये और टीम के लिए रन बना सके. फैन की खुवाहिश है की विराट जल्द से जल्द अपना 71 वां इंटरनेशनल शतक लगाये. और शतक के सूखे को ख़त्म करे.
बता दे साल 2019 तक कोहली को रन मशीन के रूप में जाना जाता था. और ऐसा कहा जाता था की कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतको के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. लेकिन कोहली की ये गिनती अब केवल 70 पर ही अटक गई है.