2600 साल से सोने से ढंका है ये बौद्ध मंदिर, मुकुट पर आज भीलगे हैं 5000 हीरे
आप मन्दिर तो जाते ही होंगे उसमे भगवान की मूर्तियाँ भी देखने को मिल जाती हैं. अधिकतर मूर्तियाँ पथर की बनी होती है और कुछ मूर्तियों पर सोने चाँदी के मुकुट लगा दिए जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो सोने से से ढका हुआ है.
ये मन्दिर 2600 साल से सोने से ढका हुआ है और इसके गेट पर 5000 हीरे लगे हुए हैं जो इस मंदिर की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं.ये मन्दिर है मार एक बौद्ध देश है। यहांपर बौद्ध मन्दिर खूब पाए जाते हैं
म्यांमार के श्वेडागोन पगोडा को यहां का सबसे महत्वपूर्ण और शुभ पगोडा माना जाता है। 112 मीटर ऊंचा यह पगोडा पूरी तरह सोने से ढंका हुआ है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऊपर बने इसके मुकुट 5000 से अधिक हीरे और दो हजार से अधिक रूबी रत्न जड़े हुए हैं।
इस देश की सबसे रोचक बात ये है की यहाँ की महिलाएं यहां की पडाउंग जनजाति की महिलाएं अपनी गर्दन को सुंदर और लंबी बनाने के लिए पांच साल की उम्र से ही अपने गले में धातु की चुड़ियां पहनती हैं।
म्यांमार दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा देश है और दुनिया का 40वां सबसे बड़ा देश। इसकी उत्तर-पूर्व सीमाएं भारत के मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और बांग्लादेश के चिटगांव प्रांत को मिलती हैं