कहते है की क्रिकेट अनिश्चिताओ का खेल है, इसमें हार और जीत लगी रहती है. लेकिन हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये पांचवे टेस्ट मैच में जिस तरह भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा वास्तव में वो बहुत चौकाने वाला था. क्योकि इस मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी और पहले 3 दिन मैच पर पूरी तरह अपना कब्ज़ा जामाया था. लेकिन इसके चौथे दिन सारी कहानी ही बदल गई.
और अचानक से मैच भारतीय टीम के हाथो से रेट की तरह फिसल गया. आखिर में भारतीय टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच के दौरान और मैच के बाद भी “बैजबॉल” शब्द ने खूब सुर्खिया बटोरी. वही, ये शब्द अचानक से ट्वीटर पर भी ट्रेंड करने लगा था. जिसके बाद हर कोई ये जानने की कोशिश में लग गया की आखिर “बैजबॉल” है क्या? यदि आपको भी अभी तक नहीं पता है तो चिंता मत करिए, अब हम आपको बताने वाले ही की आखिर “बैजबॉल” क्या है?
सबसे पहले आपको बता दे की जब इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथो एशेज ट्रॉफी बुरी तरह हारी थी तब उसपर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. इससे इंग्लैंडवासी काफी नाराज थे, और वो चाहते थे की टीम के कोच और कप्तान को बदला जाए. आख़िरकार ऐसा हुआ भी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया और कोच न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व दिग्गज खिलाडी Brendon McCullum बना दिया गया.
अब बात करे “बैजबॉल” शब्द की तो ये एक प्रकार की विचारधारा है, यानी की कोच Brendon McCullum का एक प्रकार का विचार है, की हमें खेलते वक्त कैसा सोचना है, खेलने की रणनीति क्या होनी चाहिए और सामने वाली टीम पर कैसा आक्रमण करना चाहिए. Brendon की इस विचारधारा की रिजल्ट आप सबने देखा है. तो “बैजबॉल” नहीं है ये Brendon की एक रणनीति है.
बता दे की Brendon McCullum का निक नाम बैज है और इसी से बैजबॉल बना है, यानि आप कह सकते है की बैजबॉल का मतलब टेस्ट मैचों में भी आक्रमक तरीके से खेलना. वैसे आपको जानकर आश्चर्य होगा की इसके बारे में खूब Brendon McCullum को नहीं पता है की ये क्या है? उन्होंने भी जब इसे सुना तो इसे घटिया शब्द बताया.