आईपीएल की सबसे सफल टीम की बात करे तो सबसे पहले CSK का नाम ही जुबान पर आता है, इस टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, वही इस बार भी CSK आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है CSK 12 और 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन में किन किन खिलाडियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है.
अन्य टीम खाती है इन खिलाडियों से खौफ:-
दरअसल, हम जिन खिलाडियों को यहाँ बात कर रहे है वो CSK के पुराने ही खिलाडी है, और इन खिलाडियों की मौजूदगी में CSK ने कई बार अपनी जीत दर्ज की है. और यदि ये खिलाडी CSK में शामिल होती है तो अन्य टीम इस टीम से खौफ खाती नजर आएँगी. वैसे CSK ने नीलामी से पहले 4 खिलाडियों को रिटेन किया हुआ है. जिन खिलाडियों को रिटेन नहीं किया और उन्हें CSK अपने खेमे में शामिल करना चाहती है उन खिलादियो के नाम- दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुपलेसिस है.
दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर पिछले साल 2021 में CSK की तरफ से ही खेले थे, और तब बहुत शानदार प्रदर्शन भी किया था. दीपक चाहर ने पिछले सीजन में अपनी स्विंग गेंदों से धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शको को चौका दिया था, वही शार्दुल ठाकुर टीम के लिए संकट मोचन साबित हुए. क्योकि जब भी धोनी को मैच में कही विकेट चाहिये तो वो शार्दुल की तरफ ही देखते है.
वैसे आपको बता दे की CSK ने जिन खिलाडियों को रिटेन किया है, उन्हें पहला नाम कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 12 Cr में , रविन्द्र जडेजा 16Cr, ऋतुराज गायकवाड 6Cr और मोईन अली 8Cr में रिटेन किया है.